Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आबादी पट्टे की मांग को लेकर लाफिंग कला के नागरिकों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन : अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाफिंग कला के कई नागरिकों ने विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू के नेतृत्व में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर आबादी पट्टा देने की मांग की  ग्रामीणों से कहा कि पूरे प्रदेश में आबादी भूमि पर काबिज लोगों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र दिया जा रहा है। लाफिंग कला काफी पुरानी बस्ती है, तथा यहां के नागरिक पचासों वर्षों से अधिक समय से यहां निवास कर रहे हैं, परंतु उनके पास अपने मकान का पट्टा आज तक नहीं है।

पटवारी, आर.आई, तहसीलदार सर्वे करके ले गए हैं, आज तक पट्टा का वितरण नहीं किया गया है, अपर कलेक्टर ने इस पर संबंधित अधिकारी को फोन लगा कर पट्टा देने को कहा, साथ में नीरज साहू, ओमप्रकाश साहू, गजेन्द्र पटेल, रामसरन साहू, कुसपटेल, कुलेश्वर पटेल, लव पटेल, भारत यादव, हरिश साहू, टोपेशवर साहू, अत्यधिक संख्या में नागरिक जन उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.