रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को दोगा। इसी बीच पार्टीयों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।
इसी बीच आज एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी शंखनाद करने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 12.20 पर हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे। बता दें कि अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि अलग अलग जिलों में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री और नेता शामिल होंगे। ताकि कार्यकर्ताओं में जोश भरा सके। पार्टी में इसके लिए केंद्रीय नेताओं को लिस्ट दी है जिनके छत्तीसगढ़ में आने से पार्टी को लाभ मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी के अलाव यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।