रायपुर : छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी तारीख के नजदीक आते ही शराब, कैश और अन्य सामग्री की जब्ती बढ़ गई है। रविवार को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस और एसएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक से करीब 15 लाख रुपए का चादर जब्त किया है।
रविवार को एसएसटी टीम दुर्ग शहर और चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर ने जेवरा सिरसा चौकी के सामने चेकिंग के दौरान एक ट्रक निकला। पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली, तो उसके अंदर भारी मात्रा में चादरें भरी हुई थीं। ट्रक का पूरा कंटेनर नई चादरों से भरा हुआ था। जब ड्राइवर से चादर का बिल मांगा गया, तो वो बिल नहीं दे सका।
यह देखते हुए पुलिस ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 102 की कार्रवाई गई। जब्त की गई चादरों की कुल कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।