जबलपुर : भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गनमैन से मारपीट हुआ हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में भाजपा की 5वीं सूची जारी होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा सीट से अभिलाष पांडे का टिकट होते ही भाजपा नेता धीरज पटेरिया और शरद जैन के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने पार्टी के संभागीय कार्यालय में जमकर हंगामा किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के गनमैन के साथ मारपीट कर दी।