Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लोकतंत्र स्वस्थ रहे, इसके लिए शत्-प्रतिशत मतदान आवश्यक- डॉ राय

Document Thumbnail

 आरंग।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग  अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में  हैप्पी वोटिंग कैंपेन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में चलाया गया। जिसमें डॉक्टर के एस राय ने समस्त स्टाफ एवं उपस्थित नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता होती है, वैसे ही लोकतंत्र स्वस्थ और मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। 



वहीं स्वीप प्रभारी शिक्षक द्वय महेन्द्र पटेल एवं अरविंद वैष्णव ने निष्पक्ष एवं प्रलोभन रहित मतदान की शपथ दिलाते हुए जागरूकता नारों के साथ 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दीपक मीरे बीपीएम, सविता साहू बीईटीओ, महेश चंद्राकर बीईई, सुपरवाइजर व ग्रामीण सहायक चिकित्सा के चिकित्सक गण रूनू दत्ता, पी आर साहू, आर के साहू, मुकुंद बेडेकर, हुलसी वर्मा, सुमन साहू, एम गायकवाड, रिंकी जैन, भावना तिवारी, भारती साहू ,प्रतिभा साहू, रोशनी पाट्रे देव सिंह मरकाम, हरिश्चंद्र ध्रुव,  शरदचंद्र बढ़ई, नीला विश्वास, श्वेता सिंह, तारा साहू, प्रभाती कर्मकार,दिनेश साहू,लालजी,भावना कन्नौज,अभिषेक शर्मा एवं भानसोज,कुरूद कुटेला,रीवा,भैंसा, छतेरा,मंदिरहसौद,गुल्लू के नागरिकों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.