Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पिता को पीतर देने तालाब पहुंचा था युवक, पुत्र का शव लेकर गया घर, पसरा मातम…

 रायपुर। प्रदेश के रायपुर जिले के खमतराई थाना क्षेत्र के बिरगांव स्थित व्यास तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची खमतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


बता दें कि नगर निगम के वार्ड क्रं-32 निवासी हुलास वर्मा अपने 13 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण वर्मा को लेकर अपने पिता को पीतर देने के लिए व्यास तालाब पहुंचा था, जहां नहाने के दौरान किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

आसपास मौजूद लोगों की बहुत कोशिश के बाद भी बच्चे को बचाने में लोग असफल रहे और डूबने से उसकी मौत हो गई। जैसे ही हुलास वर्मा के पुत्र लक्ष्मण वर्मा की मृत्यु की खबर वार्ड में पहुँची पूरा वार्ड में शोक की लहर फैल गई। 

इस बात की जानकारी वार्ड नं 28 के पार्षद व जल विभाग के अध्यक्ष इकराम अहमद ने बताया कि हुलास वर्मा अपने स्वः पिता को “पीतर” देने व्यास तालाब गये थे। जहाँ पर हुलास वर्मा के पुत्र लक्ष्मण वर्मा का नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई, जिसका हमें बहुत ही अफसोस है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.