PM Modi Chhattisgarh Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. बिलासपुर में वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में होगी. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक के दौरे हो रहे हैं. एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इसके पहले पीएम मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ आए थे. एक सरकारी कार्यक्रम के बाद उन्होंने पार्टी की जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार (30 सितंबर 2023) को छत्तीसगढ़ में परिवर्तन शंखनाद रैली करेंगे. यह रैली सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से होगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे. बीजेपी ने इसी महीने परिवर्तन रैली का आगाज था. परिवर्तन रैली समापन की ओर है और प्रधानमंत्री परिवर्तन शंखनाद रैली करने के लिए आ रहे हैं.