Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीएम मोदी के कारीगरों को दी बड़ी सौगात, पीएम विश्वकर्मा योजना किया लॉन्च

Document Thumbnail

 PM Vishwakarma Yojana :  भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार के रूप में पूजा जाता है। साथ ही प्रत्येक वर्ष कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने वाली ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत की है। 

इस योजना का ऐलान करने की घोषणा केंद्र सरकार ने आम बजट 2023-24 में की थी। ये योजना वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक के लिए है जिसमें 13 हजार करोड़ के खर्चा का प्रावधान है। वहीं 'विश्वकर्मा जयंती' के अवसर पर कलाकारों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल से जुड़े अन्य लोगों की सहायता के लिए "पीएम विश्वकर्मा" नामक एक नई पहल की घोषणा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को तिहत्तर साल के हो जाएंगे। इस मौके पर ही विश्वकर्मा जयंती भी है। ऐसे में कारिगरों और शिल्पकारों की स्किल को निखारने के उद्देश्य से ये योजना शुरू की गई है।

इस योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय वस्तुओं, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और अनूठी विरासत को जीवित और समृद्ध बनाए रखने को भी प्राथमिकता दी है। वहीं इस योजना को आगामी चुनावों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। 

बता दें कि इस योजना के जरिए बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा साइट का उपयोग कर संभावित लाभार्थियों को सामान्य सेवा केंद्रों के जरिए मुफ्त में रजिस्टर किया जाएगा। इस योजना के लिए कंद्र सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों और नाई सहित लगभग 30 लाख पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ होगा। बता दें कि इस योजना के लाभान्वितों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से मान्यता दी जाएगी।



 




Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.