Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

UN पहुंचा INDIA बनाम भारत का मामला, संयुक्त राष्ट्र संघ ने दिया ये तर्क

INDIA Vs Bharat : देश में इन दिनों 'भारत' और 'इंडिया' नाम को लेकर विवाद चल रहा है. इस मसले पर राजनितिक पार्टियां भी पक्ष और विपक्ष में बंटी हुई है. इस बीच मामले पर संयुक्त राष्ट्र  की ओर से भी एक बयान सामने आया है. संयुक्त राष्ट्र संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि UN किसी भी देश के नाम को बदलने पर तब विचार  करता है। 


जब उनके पास आधिकारिक रूप से नाम बदलने को लेकर अनुरोध भेजा जाए. UN अधिकारी फरहान हक (UN official Farhan Haq) ने तुर्किए का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल तुर्की ने अपना नाम बदल कर तुर्किये किये जाए पर अनुरोध भेजा था. अगर इस तरह के औपचारिक अनुरोध हमें भारत से मिलते हैं तो हम इसपर विचार करेंगे.

बता दें देश मे 'भारत' और 'इंडिया' का विवाद तब शुरू हुआ जब मंगलवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा G20 डिनर के लिए निमंत्रण भेजा गया. जिसमे उनके पद को पारम्परिक 'इंडिया के राष्ट्रपति' के बजाय 'भारत के राष्ट्रपति' के रूप में सम्बोधित किया गया था.

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से भारत बनाम INDIA के मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से बचने के लिए कहा। साथ ही कहा कि भारत नाम प्राचीन समय से रहा है। इस मौके पर नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपनी बातचीत के दौरान इन मुद्दों पर बात की, जिसमें उन्होंने आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘क्या करें और क्या न करें’ के बारे में बताया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.