Mallikarjun Kharge Visit To Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल इस चुनावी रण में उतर चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों के सीनियर नेता छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है इस बीच आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जन खड़गे छत्तीसगढ़ दौर पर आ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जानकारी देते हुए बताया है कि मल्लिकाअर्जन खड़गे पहले 8 सितबंर को आने वाले थे लेकिन अब वह एक दिन पहले यानी कि 7 सितबंर को ही छत्तीसगढ़ आ रहे है।
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होगी। वहीं इसके अलावा राजनांदगांव के ठेकवा में 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत की तैयारी की जा रही है। उनके द्वारा यहां अन्नदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इस भरोसे का सम्मेलन में तीन जिलों के किसानों को आमंत्रण भेजा गया है। इस आयोजन में राजनांदगांव के साथ ही खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले किसान पहुंचेंगे।
इस आयोजम में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही प्रदेश और तीनों जिले के नेता इस आयोजन में शरीक होंगे। खड़गे के स्वागत में राउत नाचा और पंथी पार्टियां भी रहेगी, जो उन्हें मंच तक लेकर आएंगी।