Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

G20 Summit : क्या वाकई बदल गया है देश का नाम? जी20 में पीएम के सामने नजर आया 'भारत'

 G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन आयोजन किया गया है. इस कड़ी में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में दुनियाभर के ताकतवर नेता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान सभी नेताओं और खास मेहमानों का पीएम मोदी ने स्वागत किया. खास बात यह है कि जब पीएम मोदी बोल रहे थे तब उनके नेम प्लेट पर लोगों की नजर जा टिकी.


पीएम के नेम प्लेट पर INDIA नहीं बल्कि भारत लिखा नजर आया

दरअसल, भारत और INDIA के बहस के बीच पीएम मोदी के नेम प्लेट पर INDIA नहीं बल्कि भारत लिखा नजर आया. बता दें कि 8 से 11 सिंतबर के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां की गई हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में भारत बनाम इंडिया पर बहस शुरू हुई है. ऐसे में पीएम मोदी की यह तस्वीर देश और दुनिया को अहम संदेश दे रही है. हिंदुस्तान अपने प्राचीन नाम के साथ आगे बढ़ना चाहता है.

इस पूरे विवाद की शुरुआत मंगलवार को उस वक्त हुई जब जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया. निमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश का नाम इंडिया शब्द के इस्तेमाल को बंद कर केवल भारत कहे जाने की योजना बना रही है.

देश में चल रहे 'इंडिया बनाम भारत' के विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मामले पर टिप्पणी की है. यूएन अधिकारी ने कहा है कि जब उन्हें नाम बदलने को लेकर किसी तरह का अनुरोध मिलेगा तब यूएन उस पर विचार करेगा.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.