G20 Summit 2023: भारत इस बार 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के समूह जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. भारत के लिए अति-महत्वपूर्ण इस सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सम्मलेन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को किया जाएगा.
जिसमें अमेरिका और फ्रांस समेत 30 से ज्यादा के देशों को राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल होने भारत आ रहे हैं. इस क्रम में कई विदेशी नेता जहां भारत पहुंच चुके हैं, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम 7 बजे तक नई दिल्ली पहुंच जाएंगे. भारत सरकार ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है.
प्रधानमंत्री विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे.
वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.