Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

G20 FWG की बैठक आज से छत्तीसगढ़ में, डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर चर्चा

Document Thumbnail

रायपुर। जी-20 देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित होगी। दो दिवसीय इस बैठक में जी-20 व आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है।


इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना व यूनाइटेड किंगडम के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगे। बैठक में आरबीआइ की ओर से साइबर, वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम किए जाएंगे।

600 पुलिस अधिकारियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी

कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 निरीक्षक, 500 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 20 सितंबर तक यह क्षेत्र पुलिस से विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। राज्य सरकार ने आठ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां वीवीआइपी के लिए आपातकालीन सेवाएं आरक्षित रहेगी।

छत्तीसगढ़ मॉडल को पेश करेंगे मुख्यमंत्री

जी-20 की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को प्रस्तुत करेंगे। इसमें गोधन न्याय योजना से लेकर, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा सुराजी योजना, भेंट-मुलाकात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्रीरामवन पथ गमन, स्व-सहायता समूहों की क्रांति, महिला उद्यमिता नीति आदि पर भी प्रस्तुतीकरण होगी।

जी-20 के यह देश शामिल

भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन।

नौ विशेष आमंत्रित देश

बांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.