Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आरंग में रात भर झांकियों का प्रदर्शन, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु , पीपला फांऊडेशन ने दिया बागेश्वर पारा की झांकी को प्रथम स्थान

 आरंग धार्मिक नगरी आरंग में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरुवार रात्रि में नगर भर के गणेशोत्सव समितियों के द्वारा एक से बढ़कर एक गणेश की झांकियां निकाली गई।जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। गणेशोत्सव समितियों द्वारा प्रदेश भर के चुनिंदा धुमाल डीजे साउण्ड को लगाया गया था। जिसमें श्रद्धालुगण रात भर उत्साह से नाचते, झूमते गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते रहे।


वहीं एक से बढ़कर एक झांकियां देख लोगों ने मंदिरों की नगरी आरंग को झांकियों की नगरी के नाम से पुकारने लगे। गणेशोत्सव समितियों व झांकियों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाया गया था। वहीं नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने भी भव्य मंच बनाकर झांकियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया।


साथ ही पांच हजार से अधिक लोगों को स्वल्पाहार कराया और पानी पिलाया। जिसकी सर्वत्र सराहना और चर्चा होती रही। वहीं पीपला फाउंडेशन ने झांकियों में बागेश्वर पारा गणेशोत्सव समिति द्वारा महाभारत कालीन अभिमन्यु वध को लेकर निर्मित झांकी को प्रथम,साहू पारा आरंग समिति द्वारा निर्मित समुद्र मंथन पर झांकी को द्वितीय तथा शीतला पारा आरंग की बारह ज्योतिर्लिंगों तथा बागेश्वरनाथ की श्रृंगार की झांकी को तृतीय स्थान देते हुए प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।साथ ही 10 उत्कृष्ट झांकियों को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पीपला फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वहीं सभी गणेशोत्सव समितियों ने पीपला फाउंडेशन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आभार जताया है।इस मौके पर पीपला फाउंडेशन संयोजक अजय कांकरिया, भुनेश्वर साहू,अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य मोहन सोनकर, रमेश देवांगन,राकेश जलक्षत्री,भागवत जलक्षत्री, यादेश देवांगन, दिना सोनकर, छत्रधारी सोनकर,संजय मेश्राम,सियाराम सोनकर, नीरज साहू,होमेंद्र साहू ,प्रतीक टोंड्रे, रविकांत साहू,अजय देवांगन, बसंत साहू, हरीश दीवान, रोशन चंद्राकर, दुर्गेश निर्मलकर, चंदूलाल साहू,द्वारिका साहू, संतोष साहू,अशोक साहू, देव जलक्षत्री, तेजराम यादव, होरीलाल पटेल,राहुल पटेल,आशीष साहू की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.