रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी नेता राहुल गांधी शनिवार (2 सितंबर) को राजधानी रायपुर में युवाओं को संबोधित करेंगे।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक कार्यक्रम 'राजीव युवा मितान सम्मेलन' के दौरान युवाओं को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन बघेल सरकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आएंगे, जहां दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए युवाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
युवाओं से राहुल का सीधा संवाद
इस सम्मेलन का मकसद युवाओं के अंदर जोश भरना और उनसे सीधा संवाद करना है। चुनाव से पहले कांग्रेस युवाओं को साधने में जुटी है। पार्टी का पूरा फोकस यूथ वोट बैंक पर हैं। ऐसे में राहुल गांधी युवाओं के जरिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
जानिए युवा संवाद का मकसद
दरअसल, छत्तीसगढ़ में करीब 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। वहीं इनमें से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का आंकड़ा लगभग 4 लाख 43 हजार बताया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस का पूरा फोकस यूथ पर हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के युवाओं के अंदर कांग्रेस नेताओं की भारी डिमांड भी है, ऐसे में पार्टी ने युवाओं से बात करने के कार्यक्रम को तय किया है।
इधर, कार्यक्रम से पहले चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य लोगों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।