CG Train Cancelled : रेलवे ने फिर कटनी रुट की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का रुट बदल दिया है। रेल अफसरों के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित।
रद्द होने वाली गाडियां
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया
01. 01 अक्टूबर 2023 को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी ।
02. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी ।
03. 30 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी ।
04. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी ।
05. 29 सितम्बर 2023 से 03 अक्टूबर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियाँ –
01. 21 सितम्बर 2023 से 04 अक्टूबर 2023 तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त/प्रारम्भ होगी तथा झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी ।