Nipah Virus Deaths: केरल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में है. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि प्रदेश सरकार दोनों मौतों को गंभीरता से ले रही और मृतकों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
केरल सरकार ने कोझिकोड में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं और एहतियात के तौर पर लोगों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए कोझिकोड में एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को मौत की पुष्टि होने के बाद जानकारी दी कि केरल में हालातों का जायजा लेने और संक्रमण के प्रबंधन में राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया है.
कोझिकोड में अलर्ट जारी
राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार दो लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही है और स्वास्थ्य विभाग ने इन मौत का कारण निपाह वायरस का संक्रमण होने के संदेह के चलते जिले में अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मृतकों के निकट संपर्क में आए लोगों का उपचार जारी है.