तुमगांव। 'नर सेवा- नारायण सेवा' को ध्येय मानते हुए पटेल परिवार तुमगांव ने मोतियाबिंद जांच-ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। स्व. लाला राम पटेल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा 11 सितंबर को निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रायपुर के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालय एम जी एम हॉस्पिटल और उनकी टीम द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से पहुंचे अतिथि विधायक नरहरी महतो , चंद्रहास चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ,वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू ,संदीप दीवान ,चैनु साहू शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए नरहरी महतो व अतिथियों ने कहा कि जनसेवा में पटेल परिवार का यह कार्य अनुकरणीय है।
शिविर में डॉक्टरों की टीम ने करीब 150 मरीजों की जांच की। चयनित 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रायपुर ले जाया गया। मरीजों के रायपुर आने-जाने, रुकने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क है। शिविर में आए सभी मरीजों का पटेल परिवार द्वारा तिलक लगाकर आभार ज्ञापित किया गया।