Asia Cup 2023 : मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना टीम इंडिया से रविवार को होगा. आखिरी ओवर में जमकर रोमांच देखने को मिला, जहां आखिर में श्रीलंका ने बाजी मारी.
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने मोहम्मद रिजवान की नाबाद 86 रन और इफ्तिखार अहमद की 47 रनों की पारी के दम पर 42 ओवरों में 252 रन बनाए थे.
श्रीलंका के लिए मथीषा पथिराना ने तीन जबकि प्रमोद मधूशन ने दो विकेट झटके. 253 रनों के जवाब में श्रीलंका का शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के लिए विकेटकीपर कुशाल मेंडिस ने एक छोर संभाले रखा और 91 रनों की जोरदार पारी खेली.
उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने भी उपयोगी योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो जबकि इफ्तिखार ने तीन विकेट अपने नाम किए.