Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आरंग के गौरव गीत की हुई रेकॉर्डिंग, सुनील सोनी और चंपा निषाद ने दिया है गीत को स्वर, पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के पहल पर लिखी गई है छत्तीसगढ़ी गीत

आरंग। नगर के गौरवशाली इतिहास और पौराणिक गाथाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आरंग गौरव गीत की रचना की गई है। नगर के चर्चित सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन  ने आरंग के गौरव पर छत्तीसगढ़ी गीत रचनाका बीड़ा उठाया है। 


फांऊडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया कि ऐतिहासिक नगरी आरंग की महिमा को  जनसमान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने गौरव गीत की परिकल्पना की। गीत रचना के लिए प्रदेश के अनेक ख्यातिप्राप्त रचनाकारों से संपर्क किया और उनसे मार्गदर्शन लिया गया। 

इसी कड़ी में गौरव गीत की रचना महासमुंद के सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत व संगीतकार सुरेन्द्र मानिकपुरी ने किया है। ‌गीत को  सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी और गायिका चंपा निषाद ने स्वर दिया है। गीत की कम्पोजिंग जाने माने संगीतकार सूरज महानंद ने किया।  गीत की रिकॉर्डिंग रायपुर के मेलोडी पाइंट स्टूडियों में कराया गया है। 

  कंपोजर सूरज महानंद, गायक सुनील सोनी, गायिका चंपा निषाद को पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह, आरंग पर केंद्रित पत्रिका और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कोमल लाखोटी, मोहन सोनकर, प्रतीक कुमार सहित पीपला के सदस्यगण उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.