पटेवा : समीपस्थ ग्राम बरेकेल में नवयुवा साथियों के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामों की कबड्डी टीम के अलावा दूरदराज के टीमों ने काफी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खमतराई की कबड्डी टीम रही।
लोहारडीह दूसरा, चिरको तीसरा, बरेकेल चौथे और सरेकेल पांचवे स्थान पर रहे। इसके अलावा कई व्यक्तिगत पुरुस्कार भी दिए गए। मैन ऑफ दी सीरीज़ खमतराई से सत्या, बेस्ट रेडर दुर्गा लोहारडीह, बेस्ट आलराउंडर सत्या खमतराई, बेस्ट कैचर चिरको से रंजन, बेस्ट ब्लॉकर सूर्या खमतराई रहे। नगद पुरुस्कार सरपंच अभय लाल कुम्भकार, हनी चंद्राकर, अर्जुन सोनी पूर्व सरपंच, लेखराम ध्रुव, हीरालाल ध्रुव, गोविंद निर्मलकर के द्वारा दिया गया वहीं शील्ड व मोमेंटो शिवानी ध्रुव, प्रकाश पटेल, जगदेव, कुमेश ध्रुव, अजय, रामकुमार पटेल, अयांश, कांशी प्रिंटर्स, अखिल फिरेन्द्र पटेल व स्व. शिव बरिहा के स्मृति में कलप बरिहा द्वारा दिया गया। टेंट, मैट, साउंड सिस्टम व लाइट हनी चंद्राकर के द्वारा व्यवस्था किया गया था।
इस प्रतियोगिता में मयाराम ध्रुव, सुभाष ठाकुर, कमलेश साहू, चेतन ठाकुर, धनीराम दीवान निर्णायक रहे। मंच संचालन यादराम साहू, भागवत ध्रुव और योगेश निर्मलकर के द्वारा किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि दामिनी तुलसी राम साहू जनपद पंचायत सदस्य, अध्यक्षता अभय कुम्भकार सरपंच, विशिष्ट अतिथि हनी चंद्राकर, अर्जुन सोनी, मोहन कोसरिया, चेतन साहू, मोहन सेन, हीरालाल निर्मलकर, उत्तरा पटेल, रामकुमार पटेल उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेल लोगों को आपस मे जोड़ता है और अपनत्व का भाव लाता है।
खेल भावना जिंदगी को सही और ईमानदार तरीकों से जीना सिखाती है। कबड्डी का खेल खर्च वाला खेल नहीं है। बिना किसी सामग्रियों के भी मिट्टी से जुड़कर यह खेल खेला जाता है। इस दौरान दर्शकों की खचाखच भीड़ रही। केवल पुरुष वर्ग ही नहीं बल्कि महिलाएँ भी पूरे प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में भक्त प्रह्लाद, तालिक राम ध्रुव, लक्ष्मीलाल ध्रुव, संतोष ध्रुव, भूषण ध्रुव, चेतन ध्रुव, विरेन्द्र ध्रुव, धनीराम, रामसिंग यादव, संतोष चौहान, जितेंद्र, अजय ध्रुव, रोहित ध्रुव, कोमल ध्रुव, कंवल ध्रुव, भागवत ध्रुव, धनेश, प्रेमलाल, सोहन आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।