Students Died Due To Drowning: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां जिले में स्थित हसदेव नदी में बने कुदरी बैराज में डूबने से दो स्कूली छात्रों की जल समाधी बन गई। कक्षा 12वीं के छात्र ऋषभ धु्रव और देवेंद्र शर्मा स्वतंत्रता दिवस की शाम अपने साथियों के साथ हसदेव नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों गहराई में समा गए और उनकी मौत हो गई। बैराज के सभी गेट बंद कर पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से दोनों की लाश को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब पूरा देश “स्वतंत्रता दिवस” की खुशियां मना रहा था। उस वक्त जांजगीर जिले के चांपा में दो छात्रों की मौत से उनका पूरा परिवार मातम में डूब गया। हसदेव नदी में नहाने के दौरान कुदरी बैराज में डूबने से कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की मौत हो गई। मृतक का नाम ऋषभ धु्रव और देवेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों गहराई में चले गए और वापस नहीं लौट सके। दोस्तों ने इसकी सूचना तत्काल गांव और पुलिस वालों को दी। पुलिस हरकत में आई और बैराज के सभी गेट बंद छात्रों की तलाश में जुट गई। गोताखोरों की मदद से कुछ घंटो के भीतर ही दोनों की लाश बरामद कर ली गई।