Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Sunny Deol का बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ने वापस लिया नोटिस

Sunny Deol Bungalow : बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के जुहू स्थित विला की नीलामी का अपना नोटिस वापस ले लिया है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ने नोटिस वापस लेने के लिए तकनीकी कारणों का हवाला दिया है।


बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज जारी एक अन्य नोटिस में कहा कि अजय सिंह देओल, जिन्हें सनी देओल के नाम से भी जाना जाता है, की संपत्ति की बिक्री से संबंधित 19 अगस्त, 2023 का ई-नीलामी नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुनर्भुगतान के मुद्दे का समाधान किया जाएगा, लेकिन उन्होंने इसके लिए किसी अवधि या समयसीमा की जानकारी नहीं दी।

56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल को जारी किया था नोटिस

बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सनी देओल की संपत्ति (Sunny Deol Villa) को नीलामी के लिए एक नोटिस जारी किया था।

25 अगस्त को होनी थी विला की नीलामी

इस नोटिस में कहा गया था कि सनी देओल के विला की ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त, 2023 को नीलामी की जाएगी। गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के ऋण व ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है।

बैंक की ओर से रविवार को जारी पब्लिक टेंडर में कहा गया था कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए रिसर्वड प्राइस 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है।

नीलामी के लिए जारी नोटिस के अनुसार, Sunny Deol Villa के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी शामिल है, जो कि देओल परिवार के स्वामित्व में है। सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र ऋण के व्यक्तिगत गारंटर हैं।

टेंडर के नोटिस के अनुसार, 2002 के सरफीजी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए अभिनेता के पास अब भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प है।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.