रायपुर । दुर्ग जिला से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के वाहन पर पथराव करने की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि घटना दुर्ग जिला के रिसाली थाना क्षेत्र का हैं। इस क्षेत्र से गृहमंत्री की गाड़ी गुजर रही थी, तभी एक युवक ने अचानक वाहन में पत्थर मारकर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा हैं कि घटना के वक्त गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वाहन में मौजूद नही थे।
वही घटना जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से फरार युवक की पतासाजी की जा रही हैं। युवक ने आखिर गृहमंत्री के वाहन पर पत्थरबाजी क्यों की अभी ये जांच का विषय हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक की पतासाजी कर उसकी तलाश में जुट गयी हैं।