No-Confidence Motion : “उन्होंने भारत को मणिपुर में मार डाला. न केवल मणिपुर बल्कि उन्होंने भारत को मार डाला. उनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं, बल्कि मणिपुर में भारत को मार डाला है. उन्होंने मणिपुर में भारतमाता की हत्या कर दी है.” ये शब्द हैं राहुल गांधी के जो बुधवार को संसद में अपने भाषण में पीएम मोदी पर सीधा निशाना साध रहे थे.
राहुल ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया. हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर ही नहीं बचा है. मणिपुर को आपने दो भाग में बांट दिया है, तोड़ दिया है. मैं मणिपुर में राहत शिविरों में गया. वहां महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, प्रधानमंत्री ने आज तक उनकी तरफ रुख भी नहीं किया है.
हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की है. राहुल ने कहा कि, “जैसे लंका को हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था वैसे ही देश किसी एक के अहंकार में जल रहा है. जैसे रावण दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण की ठीक वैसे ही मोदी भी दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह की और अडाणी की.”
जिसके बाद बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. आज सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज मंत्रियों के बहस में शामिल होने की खबर है.
लोकसभा में मंगलवार को तीखी बहस हुई थी, जब विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और सरकार पर मणिपुर में बड़ा विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "मौन व्रत" को तोड़ने के लिए विपक्षी गुट इंडिया को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बहस का जवाब देंगे.
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरा
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वह फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं, उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है.