रायपुर : कांग्रेस अब 2023 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। पार्टी ने अपने तय फार्मूले के मुताबिक टिकट वितरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया का पहला चरण भी पूरा कर लिया है।
इसी सिलसिले में टिकट वितरण से पहले कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महामंत्री व छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज महासमुंद के दौरे पर रहेंगी। कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है।
ऐसे में टिकट वितरण में भी चुनौती पीसीसी के समक्ष होगी। इस सिलसिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने और माहौल को भांपने कुमारी शैलजा आज महासमुंद में रहेंगी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के हर पैंतरे और कदम पर उनकी पैनी नजर रहेगी।