रायपुर : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में इस समय आई फ्लू तेजी से लोगों में फ़ैल रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीँ एक घबराने वाली खबर सामने आ रही है जहां धमतरी जिले के बालक आश्रम में 39 बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। करैहा,नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चों को आई फ्लू हो गया है जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये। वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है आँखें लाल हो गयी है सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है। वहीं जिन बच्चों को नहीं हुआ है उनको एहतियातन के तौर पर अलग रखने को कहा गया है।