राजस्थान। टोंक जिले में एक गर्भवती महिला ने शादी के चार साल बाद एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। वजीरपुरा गांव निवासी महिला ने दो बेटे और दो बेटी को जन्म दिया है। बच्चे और मां दोनों का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है .
टोंक निवासी किरण कंवर की करीब 4 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के इतने साल बाद भी कोई संतान नही हुई थी। शादी के चार साल बाद महिला गर्भवती हुई और सोमवार को उसने चारों बच्चों का जन्म दिया। इन चार बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं। फिलहाल महिला और उसके चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे है। फिलहाल सभी शिशुओं और मां को सआदत अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ केंद्र स्थित चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराया गया है।
शादी के 4 साल बाद एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां किरण कंवर की खुशी भी 4 गुना बढ़ गई है. वो और उनके परिवार के साथ-साथ उसके वज़ीरपुरा गांव में खुशी का माहौल है.