रायपुर। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र के लिए प्रदेशभर के नागरिकों से सुझाव संग्रहित करने के अभियान का आज 3 अगस्त को शुभारंभ करने जा रही है।
घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि सुझाव संग्रह के जरिए भाजपा का जन के मन को प्रदेश के विकास में साझेदार बनाने का लक्ष्य है। भाजपा का घोषणा पत्र जनभावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा।
राजधानी के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम सुबह 11 बजे रखा गया है, जिसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित प्रदेश पदाधिकारी व घोषणा पत्र समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।