गुरुग्राम. हरियाणा के नूंह से शुरू हुए बवाल का असर अब हरियाणा के चार अलग-अलग जिलों में फैल गया है. मेवात के नूंह में जहां अर्ध सैनिकों की तैनाती हुई है, वहीं साथ लगते जिलों में पुलिस की सख्ती है. मंगलवार को तनाव शांत करने के लिए कई जगहों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
सोमवार को हरियाणा के नूंह इलाके में एक धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते इस धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा से राज्य का माहौल गरमा गया. नूंह में हुए इस बवाल में गुरुग्राम में तैनात दो होमगार्ड की मौत हो गई. दोनों मृतक नूंह पुलिस की मदद के लिए गुरुग्राम से गए थे. नूंह से शुरू हुई हिंसा की यह आग आसपास के जिलों में भी फैल गई और कई जिलों में अभी धारा 144 लागू कर दी गई है. बिगड़ते हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केंद्र से मदद मांगी तो केंद्र की ओर से भी अतिरिक्त सुरक्षा बल नूंह भेजे गए हैं. इसके साथ-साथ ही मंगलवार यानी आज कई जिलों में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.
ऐसे हुई हिंसा की शुरुआत
इस पूरे मामले में विवाद तब शुरू हुआ जब गौरक्षा दल के सदस्य मोनू मानेसर की एंट्री हुई. मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वो इस यात्रा में शामिल होगा. मोनू मानेसर पर नासिर-जुनैद की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज है और वो अभी फरार चल रहा है. मोनू मानेसर के दावे के बाद नूंह में दूसरे समुदाय के लोगों ने इस यात्रा का विरोध किया और उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए ही चेतावनी भी दी की मोनू मानेसर अगर मेवात के नूंह में आया तो वापस नहीं जाने देंगे. इन सबके बीच मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि “वादा किया है तो आना पड़ेगा, स्वागत नहीं करोगे”….और इस पोस्ट के बाद नूंह में मुस्लिम समुदाय के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और अफवाह फ़ैल गई कि इस शोभा यात्रा में मोनू मानेसर शामिल है. इस अफवाह के बाद दूसरे गुट के लोगों ने धार्मिक यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. इसी पत्थरबाजी ने बाद में दोनों गुटों में टकराव का रूप ले लिया और हालात इतने बिगड़ गए.
मुख्यमंत्री कहा
इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ''घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने "हरियाणा एक हरियाणवी एक" का नारा देते हुए नूंह में शांति की अपील की।
हिंसा पर राजनीति शुरू
विपक्षी दल कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल ने सोमवार को नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का अनुरोध किया। नूंह के विधायक आफताब अहमद और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने भी इसी तरह की अपील की।