नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना और सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया. नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. पिछले हफ्ते, नटराजन को छत्तीसगढ़ के लिए, जबकि प्रसाद को तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.
इन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में है, जहां वह इसे बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना में कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बेदखल करना चाहती है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 की चुनावी तैयारियों की निगरानी के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इसका आदेश जारी किया था.