रायपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर एयरपोर्ट रोड स्थित मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। सम्मेलन में भगवंत मान ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली और पंजाब के विकास कामों का उदाहरण देते हुए कहा कि हम वादा नहीं करते काम की गारंटी देते हैं।
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लोगों को 10 गारंटी दी है। उन्होंने बिजली फ्री करने की बात कही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की बात कही है। उनके मुताबिक सरकार बनते ही सारे वादे पूरे किए जाएंगे।
केजरीवाल की 10 गारंटी
•18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।