महासमुंद । जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल महासमुंद (हाई स्कूल मैदान) पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना व अन्य योजनाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से लाखों किसानों का आर्थिक स्तर निरंतर सुधर रहा है।
उनके जीवन में उम्मीद की नई किरणें दिखाई देती है। उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सरकारी सब्सिडी के अलावा छत्तीसगढ़ के किसानों के उत्थान के लिए सराहनीय फैसले लिए है, जो दूसरे राज्यों के लिए मिशाल है।
छत्तीसगढ़ की सरकार न केवल भूस्वामी के लिए बल्कि भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण अंचल के भूमिहीन परिवारों को नगर पंचायत क्षेत्र और सभी अनुसूचित क्षेत्रों के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
ऐसे परिवार जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं और मनरेगा या कृषि मजदूरी से जुड़े है, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। गांधी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लाखों परिवारों को 7 हजार रुपए सलाना सहायता दी जा रही है। मुझे इस बात का संतोष है, कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राजीव गांधी के सपनों को साकार रूप दिया है।