रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चढ़ने लगी है। एक ओरे जहां BJP ने 21 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दी है। वहीं कांग्रेस प्रदेश में प्रत्याशी की खोज में जुट गई है। बतादें कांग्रेस ने दावेदारों के लिए आवेदन मांगा था। बतादें, रायपुर में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए 92 दावेदारों ने आवेदन किया है। मंगलवार को आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था। यहां की चारों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा 36 दावेदार रायपुर की दक्षिण विधानसभा की सीट से हैं।
रायपुर ग्रामीण से इस बार वर्तमान MLA सत्यनारायण शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनके बेटे पंकज शर्मा ने आवेदन दिया है। वहीं रायपुर उत्तर से MLA जुनेजा सहित 33 और पश्चिम से MLA विकास उपाध्याय समेत 14 दावेदारों के आवेदन आए हैं।
देखिए यहां पूरी लिस्ट