Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अभी भी बंद नही हो पाया फर्जी फेसबुक आईडी, पथप्रदर्शक का अपमान बर्दाश्त नहीं - कबीर पंथ समाज

 रायपुर। श्री सदगुरू प्रकाश सहारा समिति ने आज प्रेसवार्ता ली है। उन्होंने कहा है कि कबीर पंथ के आचार्य पंथश्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब के नाम से फेसबुक एवं इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर एवं कबीर पंथ के आराध्य पूज्यनीय माता का कवर पेज में फ़ोटो लगाकर उसमे अश्लीलता भरी पोस्ट की जा रही है।


 जिसके खिलाफ रायपुर कबीर पंथ समाज ने सिविल लाइन थाने में धारा 505 (2), 469 एवं 67 के तहत दिनांक 12.07.2023 को एफ.आई.आर दर्ज करवाया है आज दिनांक तक बार-बार थाने में जाकर कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नही किया गया न ही फर्जी अकाउंट बंद किया गया है। 

आज भी फर्जी अकाउंट से अश्लील पोस्ट किया जा रहा है। जिससे प्रकाशमुनि नाम साहेब का धार्मिक एवं समाजिक मान प्रतिष्ठा धुमिल किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के इस अपराधिक कृत्य से कबीर पंथ समाज का धार्मिक अस्था को गहरा आघात पहुंचा है इससे पूरा कबीरपंथ समाज आक्रोशित है, यदि अतिशीघ्र कठोर कार्यवाही नही किया गया तो सपूर्ण कबीरपंथ समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा । 

प्रेसवार्ता में प्रशांत शर्मा, अध्यक्ष मनोहर दास साहू, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल साहू, मुंशीदास मानिकपुरी, माधोदास, तरणदास, चैंदास मानिकपुरी, समय दास साहू, टीकाराम साहू, तोरन साहू, मोतीदास मानिकपुरी आदि शामिल रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.