रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरेआम अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोग एक युवक के अपहरण की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मौके पर स्थानीय लोगों के पहुंचने से उन्होंने युवक के साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर वहीं छोड़ दिया और भाग गए। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती नगर के भवानी नगर इलाके में कुछ लोग एक युवक के अपहरण की कोशिश कर रहे थे। जोर-जबरदस्ती देखा तो आस-पास के लोग उनकी तरफ आने लगे। ये देख अपहरणकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया। लोगों के पास आने से पहले ही उसे अधमरा कर वहीं छोड़कर वे भाग गए।
फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। हालांकि, अपहरण और मारपीट के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।