Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Maan Ki Baat में बोले पीएम, अयोध्या काशी में बढ़े पर्यटक, 4 हजार महिलाओं ने अकेले किया हज

 Maan Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता संग संवाद किया. मन की बात के 103वें एपिसोड में पीएम ने नदियों में आई बाढ़, जलसंरक्षण से लेकर बगैर पुरुषों के हज कर आई 4 हजार महिलाओं का भी जिक्र किया. उन्होने कहा कि मुझे उन मुस्लिम महिलाओं से भी बड़ी संख्या में पत्र मिले हैं जो हाल ही में 'हज' पूरी करके लौटी हैं. इन महिलाओं ने बिना किसी पुरुष साथी या 'मेहरम' के 'हज' किया. इनकी संख्या सिर्फ 50 या 100 नहीं बल्कि 4,000 से ज्यादा है। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है, पहले मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी 'मेहरम' के 'हज' करने की अनुमति नहीं थी। मैं मेहरम के बिना हज करने वाली मुस्लिम महिलाओं के लिए महिला समन्वयक नियुक्त करने के लिए सऊदी अरब सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.


उन्होने कहा कि 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के दौरान निर्मित 60,000 से अधिक अमृत सरोवर तेजी से अपनी चमक बिखेर रहे हैं। 50,000 से अधिक अमृत सरोवरों के निर्माण पर भी काम चल रहा है. पिछले कुछ दिन प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता और परेशानी से भरे रहे हैं. यमुना जैसी कई नदियों में बाढ़ आने से कई जगहों पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं:

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में जब मैं फ्रांस गया था, तो मेरी मुलाकात चार्लोट चोपिन से हुई, जो एक योगा प्रैक्टिशनर, योगा टीचर हैं और उनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा है। वह पिछले 40 सालों से योगाभ्यास कर रही हैं। वह अपने स्वास्थ्य और लंबी उम्र का श्रेय योग को देती हैं

मुझे ख़ुशी है कि ऐसा ही एक प्रयास इन दिनों उज्जैन में चल रहा है. यहां देशभर से आए 18 चित्रकार पुराणों पर आधारित आकर्षक चित्र कथा पुस्तकें बना रहे हैं. इन्हें उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

एक उत्साहवर्धक खबर उत्तर प्रदेश से आई है, कुछ दिन पहले ही यूपी में एक ही दिन में 30 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक क्रेज था, अमेरिका ने हमें 100 से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां लौटाई हैं. भारत लौटीं ये कलाकृतियाँ 250 से 2500 साल पुरानी हैं.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.