रायपुर। नव-नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज आज दोपहर 1.45 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे एवं दोपहर 3 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेतागण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
4 जुलाई 1981 को बस्तर के गढिया में जन्में सांसद दीपक बैज कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल है और एक बड़ा आदिवासी चेहरा भी है। 2008 में उन्होंने NSUI के जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की। 2009 में युवक कांग्रेस के बस्तर जिला महासचिव बने।
2013 में वे चित्रकूट से विधायक चुने गए. 2018 तक विधायक पद पर रहे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बिच वे बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. 15 साल के राजनितिक करियर में वे प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुँच गए. आपको बता दें कि 11 लोकसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के केवल 2 सांसद है जिनमे एक नाम दीपक बैज भी शामिल है. इसके अलावा दीपक बैज ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं।