Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हाय रे महंगाई: सब्जियों के दाम सुन नाक-मुंह सिकोड़ रहे लोग

Document Thumbnail

 रायपुर। आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। टमाटर के दाम बढ़ने के साथ अब अदरक और हरी मिर्चा के भी भाव बढ़ चुके हैं। सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। सब्जियों के बढ़ते दाम ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम में रेकॉर्ड इजाफा हुआ है। टमाटर की कीमतें अभी 120 रुपये से लेकर 160 रुपये तक पहुंच चुकी है।


जानकारों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से सप्लाई चेन में रुकावट के चलते सब्जियों के दाम में रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। फूलगोभी, मिर्च, अदरक जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें समान्‍य से ज्‍यादा बढ़ चुकी हैं। वहीं सब्‍जी विक्रेताओं का कहना है कि,अगर अच्छे क्‍वालिटी के टमाटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 120 रुपये प्रति किलो है। सब्जियों के दाम कब कम होने किसकी कोई जानकारी नहीं। बारिश के कारण टमाटर की सप्‍लाई कम हुई है। टमाटर के दाम बढ़ने से लोग खरीद भी नहीं रहे हैं।

बिगड़ा बजट तो आलू पर निर्भरता बढ़ी

हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ रहा है। बिगड़ते बजट को संतुलित रखने के लिए लोगों की निर्भरता आलू पर बढ़ गयी है। दुकानों में आलू 15 से 16 रुपए किलो है। खासकर रोज कमाने और खाने वाले गरीब तो हरी सब्जियों का नाम भी लेना नहीं चाहते हैं। आलू की सब्जी और आलू का चोखा से काम चला रहे हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.