Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हो गई डील! अब फ्रांस में भी चलेगा भारत का UPI, एफिल टॉवर से होगी शुरुआत

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दौरे पर हैं। वहीं इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच एक बड़ी डील पक्की हुई हैं। दरअसल, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ( UPI ) को लेकर डील हुई है. इसके बाद अब आप फ्रांस में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.


दोनों देशों के बीच UPI को लेकर समझौता पीएम मोदी ने गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द भारतीय पर्यटक एफिल टावर में भी UPI पेमेंट करने में सक्षम होंगे. प्रधानमंत्री ने बताया कि फ्रांस में यूपीआई से भुगतान करने को लेकर सहमति बनी है, इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय यहां पर UPI के जरिए रुपये में पेमेंट कर सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते से भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा नया बाजार खुल जाएगा.

2022 में हुआ था समझौता

गौरतलब है कि बीते साल 2022 में UPI Services देने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फ्रांस के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम 'लायरा (Lyra)' के साथ MoU साइन किया था. वहीं साल 2023 में UPI और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के यूजर्स को सीमा पार लेन-देन करने की अनुमति मिल गई है.

किन देशों में चल रहा है UPI

बता दें कि UAE, भूटान और नेपाल पहले ही भारत की डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रणाली यूपीआई को अपना चुके हैं. UPI के अधिक विस्तार को लेकर NPCI इंटरनेशनल अमेरिका, यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया में यूपीआई सेवाओं का विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहा है, जिससे अन्य देशों में भी यूपीआई ट्रांजेक्शन लागू हो. इसका सकारात्मक असर भारतीय रुपये की साख पर भी पड़ सकता है.

 

 

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.