केंद्र सरकार ने टोमैटो ग्रैंड चैलेंज हैकेथॉन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के लिए सस्ता टमाटर उपलब्ध कराना और टमाटर उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाना है। इस चुनौती के तहत टमाटर की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला के लिए नए विचारों को आमंत्रित किया गया है। उत्कृष्ट विचारों को बड़े पैमाने पर कार्यरूप दिया जाएगा।
हैकेथॉन का उद्देश्य मौसम परिवर्तन के समय टमाटर की कीमतों में अस्थिरता को रोकना, मूल्य श्रृंखला की दिक्कतों को दूर करना तथा प्रतिकूल परिस्थितियों और स्थानीय स्तर पर अधिक उत्पादन की समस्या से निपटना है। इच्छुक प्रतिभागी उपभोक्ता कार्य विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
टमाटर की सेंचुरी , अभी और महंगा होगा टमाटर
मॉनसून का असर सब्जियों पर दिखने लगा है। पूरे देश में सब्जियों के दाम उछाल पर हैं। टमाटर की कीमतों में तो जैसे आग लग गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पटना से लेकर लखनऊ तक... हर जगह टमाटर महंगा हो चला है। अधिकतर जगह फुटकर मार्केट में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर भाव पर बिक रहा है। प्याज, आलू, बैंगन, अदरक और हरी मिर्च भी खासे महंगे हो गए हैं।
व्यापारी हालिया महंगाई के पीछे भारी बारिश को वजह बताते हैं। ट्रांसपोर्ट बाधित हुआ है और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है। सप्लाई-डिमांड का बैलेंस गड़बड़ा गया है और मार आम आदमी पर पड़ रही है। सब्जियों की महंगाई ने जो दर्द दिया है, सोशल मीडिया पर मीम्स उसपर थोड़ा मरहम लगा रहे हैं। कुछ पलों के लिए ही सही, टमाटर की कीमत भूल थोड़ा मुस्कुरा लेते हैं।