हरियाणा। जींद के गांव दनौदा खुर्द में एक मां ने अपनी ही नौ माह की दो जुड़वा बेटियों की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। घटना 12 जुलाई की है। उस समय तो परिजनों ने प्राकृतिक मौत समझकर दोनों बच्चियों के शव को दफना दिया। तेरहवीं के बाद मां ने खुद परिजनों के सामने अपने जुर्म को स्वीकार किया। पति ने सोमवार को अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मंगलवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में दोनों बच्चियों के शवों को निकाल कर उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गांव दनौदा खुर्द निवासी जगदीप ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दो फरवरी 2022 को सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी शीतल के साथ हुई थी। 15 नवंबर 2022 को शीतल ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। इनके नाम जानकी व जानवी रखे गए। दोनों बेटियां पूरी तरह स्वस्थ थीं। 12 जुलाई को दोनों बेटियों की अचानक मौत हो गई। जगदीप ने कहा कि वह मजदूरी करता है। 12 जुलाई को वह मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जब वह दोपहर को वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी बेटियों की मौत हो गई। प्राकृतिक मौत समझकर उन्होंने अपनी बेटियों के शवों को दफना दिया। रिश्तेदार व जानकार दोनों बच्चियों की मौत पर शोक जताने आ रहे थे।
इसी बीच उसकी भाभी भतेरी ने बताया कि दोनों बच्चियों को उसकी पत्नी शीतल ने तकिए से मुंह दबाकर मारा है। सोमवार को जब शीतल से दोनों बच्चियों की मौत के बारे में पूछा गया तो उसने दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार की। सोमवार शाम को उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। मृतक बच्चियों के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में दोनों बच्चियों के शवों को निकालवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।