Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुन्द : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार

Document Thumbnail

महासमुन्द। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहरी योजनाओं का विस्तार किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मितान योजना योजना का महासमुन्द एवं बागबाहरा नगर पालिकाओं में शुभारंभ किया। मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी होगी। जिले के महासमुन्द नगरीय निकाय अंतर्गत मचेवा एवं बागबाहरा निकाय अंतर्गत तेन्दुलोथा में 3- 3 एकड़ जमीन अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए चिन्हांकन किया गया है।
               

आज यहां स्थानीय शंकराचार्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवन चंद्राकर ,संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी  द्वारिकाधीश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, रश्मि चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर ,पार्षद गण, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित कीं, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना प्रारंभ की।

शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। इसका वर्चुअल शिलान्यास आज किया गया है। सर्विस डिलेवरी को मजबूत करने, नागरिकों को घर बैठे प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई। मुझे आशा है कि इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।

जिले में दो अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क

महासमुन्द एवं बागबहारा नगरीय निकाय में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए मचेवा में पौने चार एकड़ जमीन एवं बागबाहरा के तेन्दुलोथा में करीब 3 एकड़ चिन्हांकित की गई है। जहां अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा। इसमें दो -दो करोड़ रूपये की लागत से बुनियादी अधोसंरचना बनायी जाएगी। यहां दोना पत्तल, अगरबत्ती, फ्लाई ऐश जैसी गतिविधियां संचालित होगी।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। रीपा के माध्यम से पहले गांव में आजीविका के साधन उपलब्ध कराएं और अब अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना से शहरी गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सरकार हर पार्क के लिए 2 करोड़ रुपए देगी। महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुराजी गांव योजना बनाई गई है, उसी तरह यह योजना शहरों के लिए है। उन्होंने शासन की योजनाओं का नागरिकों को लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य शासन के विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने शासन की योजनाओं का लाभ लेने लोगों से अपील किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग के लिए आजीविका और रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यहां गरीब शहरी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने दिए भी संबोधन दिया। इस अवसर पर महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू ,बागबाहरा एसडीएम सृष्टि चंद्राकर ,तहसीलदार राम प्रसाद बघेल ,सीएमओ डी एल बर्मन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

शहर को मिली एक और मेडिकल मोबाइल यूनिट

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगरीय निकायों के क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल यूनिट के ज़रिए दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा में इजाफा हुआ है। महासमुन्द नगरीय क्षेत्र के लिए इस योजना के तहत एक और मेडिकल मोबाइल यूनिट की सुविधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौगात दी। जिले में अब तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। नवीन एमएमयू से नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं क्षेत्र में कैम्प आयोजित किये जाएंगे। जिससे और अधिक हितग्राहियों को लाभ होगा।

महासमुन्द में मितान की सुविधा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के महासमुन्द नगर पालिका परिषद में मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार किया। अब नागरिकों को घर बैठे राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र जैसे कुल 25 सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.