नई दिल्ली: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. संसद के मानसून सत्र में लगातार गतिरोध बना हुआ है. इस बीच सरकार ने घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार इस मामले के ट्रायल राज्य से बाहर होंगे. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले को सीबीआई को भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि सरकार तीन महीने तक चली हिंसा से जुड़े अहम मुकदमे भी पूर्वोत्तर राज्य से बाहर चलाना चाहती है. जानकारी के अनुसार इस संबंध में एक हलफनामा दायर किया जाएगा.
देश भर में हुए हैं प्रदर्शन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मणिपुर में चार मई को हुई एक बेहद ही झकझोर देने वाली घटना का वीडियो सामने आया था. तकरीबन एक हजार लोगों की हथियारबंद भीड़ ने कांगपोकपी जिले के एक गांव पर हमला किया और मकानों को लूटा, उनमें आग लगायी, हत्या की तथा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से पहले उनसे दुष्कर्म किया था. इन महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरा देश आक्रोशित हो गया था और घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.