Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विश्व पर्यावरण दिवस: जनजागरूकता के लिए प्रदेश स्तरीय भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

Document Thumbnail

प्रतियोगिताओं में लगभग 450 स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने लिया भाग


रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा 4 जून को रायपुर के न्यू कन्वेन्शन हॉल नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईन, में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय ’’व्यक्तिगत आदतों एवं व्यवहारों में परिवर्तन लाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी करना” रखा गया। भाषण प्रतियोगिता दो आयु वर्गों 13 से 17 वर्ष व 18 से 21 वर्ष एवं पोस्टर प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग 12 वर्ष तक, 13 से 17 वर्ष व 18 से 21 वर्ष के बीच आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में लगभग 450 स्कूली व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेडियंट वे स्कूल, रायपुर के ग्रेशी कश्यप एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी पण्डा, द्वितीय पुरस्कार शहीद स्मारक इंग्लिस मिडियम स्कूल के चिन्मय सिंह चंदेल एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की विधि दीपा मालवीय और तृतीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायपुर की श्रेया मिश्रा एवं जे.योगानंदम छत्तीसगढ़. महाविद्यालय की कंचन आडिल व एक सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में बी.पी. पुजारी उत्कृष्ठ विद्यालय, रायपुर की नेहा कोसले, पं. आर.डी. तिवारी स्कूल, रायपुर के श्री आदित्य चौरसिया, शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद के श्री रितीक पहरिया, द्वितीय पुरस्कार के.पी.एस. डूंडा, रायपुर की दिशिता नागरची, आदर्श विद्यालय, रायपुर के उज्जवल गुप्ता, महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय, रायपुर की आंचल चौरसिया और तृतीय पुरस्कार प्राथमिक शाला कमारडेरा, महासमुंद के किर्ती कुमार, जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल, तिल्दा की संजना साहू, पी.जी.के.सी.बी. कॉलेज, भिलाई के श्री आलोक पटेला व तीन सांत्वना पुरस्कार दिये गये।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.