रायपुर। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ”आदिपुरुष” के रिलीज होने के बाद से लगातार विवाद जारी है। फिल्म की तस्वीरों व डायलाग को लेकर राजनीतिक दलों की कड़ी आपत्ति के बीच केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट कर कहा है, फिल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलाग्स बोले गये हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आशा करती हूं कि श्रीराम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को घेरा
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इस फिल्म को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विवादित फिल्म "आदिपुरुष" के समर्थन में अपने विरोध वाले पोस्ट को डिलीट किया? उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि फिल्म में डायलॉग देने वाला मनोज मुंतशिर पीएम मोदी और भाजपा का परम चटुकार है। ऐसे में अरुण साव अपने साहब का विरोध कैसे करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष का पद भी तो है।