Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Bank Holiday In June : इस महीने 12 दिन बैंकों में नहीं होगा काम काज, देखें लिस्ट

Document Thumbnail

नई दिल्ली । जून महीने की शुरुआत हो चुकी है और अगर आपको भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने के अलावा अन्य जरूरी बैंकिंग कार्य हों, तो बैंकिंग अवकाश लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक में पहुंचें और वहां ताला लटका मिले. आरबीआई के मुताबिक, जून महीने में कुल 12 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. इन बैंक हॉलिडे में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।


नोटों की अदला-बदली पर ब्रेक

बीते 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. देश के बैंकों में इन्हें बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो चुकी है और 30 सितंबर तक ये जारी रहेगी. इस बीच अगर आप इस महीने अपने पास मौजूद इन नोटों को बदलने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर घर से निकलने से पहले एक बार बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट चेक करना आपके लिए बेहद जरूरी है. जून में पड़ रही 12 दिन की छुट्टियों में बैंकों में कोई काम नहीं होगा, इसमें नोटों को बदलना भी शामिल है।

12 हॉलिडे में छह साप्ताहिक अवकाश

आरबीआई द्वारा वेबसाइट पर अपडेट की गई लिस्ट को देखें तो, साप्ताहिक अवकाशों के अलावा विभिन्न आयोजनों के चले छह दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. लिस्ट के मुताबिक 4, 10,11,18,24 और 25 जून को रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा. इन आयोजनों में ओडिशा में रथ यात्रा, बकरीद समेत अन्य शामिल हैं।

जून 2023 में इन तारीखों पर बैंक बंद

तारीख दिन कारण स्थान
4 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
10 जून दूसरा शनिवार अवकाश सभी जगह
11 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
15 जून गुरुवार राजा संक्रांति, YMA Day भुनेश्वर/ऐजवाल
18 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
20 जून मंगलवार रथ यात्रा भुवनेश्वर/इंफाल
24 जून चौथा शनिवार अवकाश सभी जगह
25 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
26 जून सोमवार खर्ची पूजा अगरतला
28 जून बुधवार बकरी ईद बेलापुर,जम्मू,कोच्चि,मुंबई,नागपुर,श्रीनगर
29 जून गुरुवार बकरी ईद सभी जगह
30 जून शुक्रवार रीमा ईद उल अजहा ऐजवाल/भुवनेश्वर

घर बैठे निपटाएं कई जरूरी काम

डिजिटलीकरण के दौर में आजकल ज्यादातर बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसे तमाम काम हैं जिनके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है. बैंकों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली ऑनलाइन सुविधाएं 24 घंटे चालू रहती हैं और पैसों के लेन-देन से लेकन अन्य ऐसे काम जिनके लिए बैंक ब्रांच में जाना जरूरी न हो, आप घर बैठे ही निपटा सकते हैं।

यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है. आप अपने मोबाइल पर इस लिंक https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.