Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हर विकासखंड मुख्यालय में बनेगा मॉडल जैत खाम

Document Thumbnail

रायपुर। हर विकासखंड मुख्यालय में मॉडल जैत खाम स्थापित होगा। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सन्त महात्माओं के बताए मार्ग पर चल कर जनता के हित में लगातार काम कर रही है।

यहां की सांस्कृतिक परम्परा को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उनके बताए गए मार्ग को आत्मसात कर हम जीवन में तरक्की कर सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सतनामी समाज के लोगों को योजनाओं से जुड़कर भरपूर लाभ उठाने की अपील की। 

कार्यक्रम में उन्होंने तहसील स्तरीय सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.