महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत तुमगांव में उप निर्वाचन मंगलवार 27 जून 2023 को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। कलेक्टर प्रभात मालिक ने मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इनमें नगर पंचायत तुमगांव वार्ड क्रमांक 5 के लिए नायब तहसीलदार खीरनाथ बघेल को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान केंद्र क्रमांक 5 के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद अनिल कुमार लोनारे को सेक्टर ऑफिसर का प्रभार सौंपा है। उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं डॉ. आर. एस. पांडेय आरक्षित है।