महासमुन्द । आम आदमी पार्टी द्वारा आज झलप क्षेत्र के ग्राम जोरातराई, कमारडेरा, उल्बा, पाटनदादर, छिंदौली मे जनसंवाद किया गया। आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महारैली करने जा रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा शिरकत करेंगे। आम आदमी पार्टी ने इस रैली में एक लाख लोगो को जुटाने का लक्ष्य रखा है। महारैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश के सभी विधानसभाओं में महारैली की तैयारियों को लेकर लगातार बैठको का दौर जारी है।
इसी कड़ी में आज महासमुंद के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर,प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन,लोक सभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर, लोक सभा सचिव संजय यादव,जिला सचिव खिरोद पटेल, जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक, सकील खान,जिला कार्य क्रम प्रभारी कादिर चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष मधु यादव,पूना राम निषाद के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महारैली की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं ।
जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी, आम जनता की पार्टी है। इस पार्टी में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और जुड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकता है। आज आम आदमी पार्टी के साथ निषाद समाज के जिला उपाध्यक्ष भोला राम निषाद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पंजाब से आये फिरोजपुर जिला के जिलाध्यक्ष चाँद सिंह गिल ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर आप में स्वागत किया। साथ में बरोंडाबाज़ार से संत राम साहू ,गुलशन साहू,खुमेश साहू का भी आप में स्वागत किया गया।
भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी को ही अपना बहुमत देवें ताकि दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ भी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश हो । छत्तीसगढ़ में भी मोहल्ला क्लीनिक,सरकारी अच्छे स्कूल,महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा, सुरक्षित वातावरण का माहौल हो। सभी के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा हो।भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य हो।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की ठान लो तो ये राज्य भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य होगा। आज के कार्यक्रम में पंजाब से आये फिरोजपुर जिला के जिलाध्यक्ष चाँद सिंह गिल के साथ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर , प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन, जिला उपाध्यक्ष राकेश झाबक, लोकसभा अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, महासमुंद लोकसभा सचिव संजय यादव, मीडिया प्रभारी परितोष शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मधु यादव , सेक्टर प्रभारी शोभराय ध्रुव , मोहन साहू , अगेश्वर यादव ,सकील खान,कैलाश जैन,महेन्द्र साहू,आशीष वाकडे,पूनाराम निषाद, कादिर चौहान, मधु यादव, विकाश कुमार, रामदयाल पटेल , गौतम नेताम, डोंगर सिंह चक्रधारी,मीनाक्षी ठाकुर,नीलम ध्रुव,कोमल खुसरो, तुलूराम ध्रुव,रामदास निषाद, केशव पटेल,मुकेश कुर्रे, विकास कुमार ,राजेश यादव,रतन कुमार,राकेश जैन, पंचराम सेन, हेमलाल साहू, पुरषोत्तम,कमल साहू,गिरीश साहू, नंद कुमार यादव,मन्नू लाल साहू,गोपी वर्मा,राजेश यादव,इमरान खान,भीम कुमार साहू,दिलीप साहू,अशोक सोनी,लक्ष्मीकांत सिन्हा,सविता साहू,ललिता साहू, उषा ढीमर,कंचन राजपूत,दामनी चंद्राकर,मेघा चंद्राकर,रोहित कुमार ध्रुव, केशरी साहू, आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल थे।